रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने बच्चो को किया पुरस्कृत
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
आज ग्राम पंचायत हरिहरपुर में न्याय पंचायत स्तर पर संस्कृत विद्यालय हरिहर पुर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत जमकर थिरके छात्र-छात्राएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस एस के रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हम लोगों के सांसद नरेंद्र मोदी जी ने गांव खेत खलिहान व शहर तक छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए गांव स्तर से लेकर जिले स्तर तक काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर प्रतिभा को निखारने का काम किया है जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगे। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय देहली विनायक, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, बरेमा ,रामेश्वर ,हीरमपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशू ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल,राहुल सिंह, श्यामबली,गोविंद पटेल सहित अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही