प्रतियोगी परीक्षाएँ संघर्ष करना सिखाती हैं -फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

प्रधानाचार्य ने मैक्सटॉप ओलंपियाड में सफल प्रतियोगियों को सम्मानित किया

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में आयोजित मैक्सटॉप एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मैक्सटॉप ओलंपियाड में सफल अभ्यर्थियों को प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।फादर ने सफल अभ्यर्थियों को पदक,प्रशस्ति-पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया।कक्षा 7 के अथर्व सिंह एवं कक्षा 8 के शाश्वत विश्नोई को छात्रवृत्ति के रूप में 6-6 हजार रुपए का चेक प्राप्त हुआ।कक्षा 6 के कार्तिकेय मौर्य,आरुष, अद्वित उपाध्याय एवं रौनक श्रीवास्तव को 3-3 हजार रुपए का चेक मिला।इसके अतिरिक्त कक्षा 6 की शिप्रा सिंह,कक्षा 9 वीं के प्रांजल चौरसिया एवं आर्यन सिंह तथा श्रेयस विश्वकर्मा को एक एक हजार का चेक मिला।यह छात्रवृत्ति हर महीने एक एक हजार के रूप में मिलेगी।इसके अतिरिक्त जेई मेंस में कक्षा बारहवीं के छात्र शिवांश यादव जिसका परसेंटाइल 98 एवं शरद यादव जिसका परसेंटाइल 90 रहा ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण के बाद प्रधानाचार्य ने बच्चों को सम्बंधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाएँ संघर्ष करना सिखाती हैं।प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।विद्यालय में इस ओलंपियाड के समन्वयक नीरज मिश्र एवं आरिफा बुसरा रही जिनकी कुशल देखरेख में परीक्षा सम्पादित हुई थी।