विंध्य की सीधी सीट पर 3 महाबलियों में मुकाबला

त्रिकोणीय मुकाबले का बन रहा माहौल
समाज जागरण
विजय तिवारी
सीधी। विंध्य अंचल की सीधी लोकसभा सीट में त्रिकोणी मुकाबला हो सकता है अंचल के तीन महाबली भाजपा के डॉक्टर राजेश मिश्रा कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अजय प्रताप सिंह मैदान में उतर चुके हैं। कमलेश्वर पटेल पूर्व में कांग्रेस के कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं लेकिन इस चुनाव में वह विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं वहीं भाजपा के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से किस्मत आजमा चुके हैं और पराजित हो चुके हैं और अब भारतीय जनता पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अजय प्रताप सिंह पूर्व में दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और पराजित हो चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में हाल में शामिल अजय प्रताप सिंह कम नहीं है वे दोनों का खेल बिगाड़ने का माददा रखते हैं इसीलिए अभी से यह कहना कठिन है कि पलड़ा किसका भारी है।
विंध्य अंचल की सीधी लोकसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला त्रिकोणी होने के आसार हैं। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद कमलेश्वर पटेल पर भरोसा किया है और उन्हें लोकसभा सीट के लिए टिकट दी है। बता दें कि कमलेश्वर पूर्व में प्रत्याशी रहे स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल के बेटे हैं। पिता और पुत्र दोनों ही कांग्रेस शासन में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉक्टर राजेश मिश्रा मैदान में है जो की पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।

तीन जिले को मिलकर बनी लोकसभा सीट
सीधी लोकसभा सीट में तीन जिले के विधानसभा सीट आते हैं। जिसमें सीधी ,सिंगरौली एवं शहडोल जिले की विधानसभा सिम आती हैं शहडोल जिले के एकमात्र व्यौहारी विधानसभा सीट सीधी लोकसभा अंतर्गत है और बाकी सीधी एवं सिंगरौली जिले की सभी विधानसभा सीट लोकसभा के अंतर्गत आती हैं। सीधी जिले की चुरहट, सीधी, सिहावल और धोहनी एवं सिंगरौली जिले की सिंगरौली ,देवसर एवं चितरंगी विधानसभा सीट आती है। सीधी लोकसभा में मात्र चुरहट विधानसभा सीट में कांग्रेस का कब्जा है और बाकी 7 सीटों में बीजेपी का कब्जा है।
विधानसभा के लिहाज से भाजपा का पलड़ा भारी
विधानसभा चुनाव में मिली सीट और वोटो के लिए लिहाज से सीधी में भाजपा का पलड़ा भारी है। क्षेत्र की एक सीट चुरहट में कांग्रेस का कब्जा है जबकि बाकी 7 सीट में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। चुरहट विधानसभा से अजय सिंह राहुल विधायक हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं और लगभग 270000 वोट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पाठक से पराजित हुए थे। सीधी लोकसभा सीट को अब भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जा रहा है।