…..तो गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य से गुलजार होगा टेनिस कोर्ट
कोतमा। जमुना कोतमा कॉलरी क्षेत्र में भालूमाड़ा मजदूर चौक के पास मौजूद क्लब में टेनिस कोर्ट का निर्माण का कार्य 22 लाख 16 हजार 987 रूपय का करवाया जाना था जहां ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करते हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। निविदा के अनुसार टेनिस कोर्ट में खिलाड़ी, दर्शक और आयोजकों के बैठने के लिए सेड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें एक तरफ लगभग 40 मीटर की दीवार का निर्माण किया गया है जो की पूर्णत: गुणवत्ता विहीन है। 40 फीट दीवार के निर्माण में केवल दो पिलर दिए गए हैं वहीं निर्माण पूर्ण होने से पहले ही दीवारों में दरारें आ गई हैं। जोकि गुणवत्ता भी निर्माण का स्वयं सबूत प्रस्तुत कर रही हैं। ठेकेदार की मनमानी कार्य और अधिकारियों की मिली भगत के कारण कई वर्षों बाद खिलाड़ियों को मिलने वाला टेनिस कोर्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है।
पुरानी दीवार में ही हो रहा निर्माण
पूर्व में बने सेड निर्माण को डिस्मेंटल कर दोबारा से दीवार और सेड का निर्माण किया जाना था लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों के मिली भगत के कारण पूर्व से ही बने हुई दीवार पर लीपा पोती कर दोबारा इस दीवार पर सीमेंट से छपाई करवा दी गई यही नहीं 40 मीटर की दीवाल में कल दो पिलर अंतिम में दिए गए बीच में अधिकारी के द्वारा मौखिक निर्देशन के बाद भी ठेकेदार द्वारा पिलर नहीं लगाए गए वहीं ऊपर बिना पिलर के ही बीम बांध दी गई, ठेकेदार द्वारा पहले तो 44 परसेंट कम में काम ले लिया गया अब काम में भारी भरकम भ्रष्टाचार कर सालों बाद मिलने वाले टेनिस कोर्ट को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा रहा है।
दीवारों में दरार कौन जिम्मेदार
कॉलरी ठेकेदार द्वारा निर्माण किये जा रहे टेनिस कोट में भारी भ्रष्टाचार का आलम है। लोगों के बैठने के लिए बनाये जा रहे सेड में पुरानी दीवार को बिना तोड़े नई दीवार बनाई जा रही जब कि पूर्व की दीवार के बगल से दरार साफ नजर आरही है, जिसका कारण दीवारों के बीच मे पिलर नही उठाया गया है जिससे कभी भी दीवार ढहने की संभावना बनी रहेगी। लाखो रुपये के निर्माण कार्य नए और मजबूत टेनिस कोट के लिए कॉलरी खर्च कर रही है, लेकिन अधिकारी इंजीनियर और ठेकेदार की मिली भगत से गुणवत्ता विभिन्न निर्माण पर कोई भी कुछ कहने से बच रहा है वही विलों में ठेका लेकर ठेकेदार अपना माथा पीट रहा है। लेकिन नई दीवार पर आ रही दरारें का जिम्मेदार कौन है गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का जिम्मेदारी कौन लेगा अब तक यह तय नहीं हुआ है।
कॉलरी में विलो के टेंडर में हो रहा खेल
जमुना कोतमा क्षेत्र में चलने वाली कोयल की खदानों में निर्माण कार्य में लगने वाले टेंडर में लगातार भ्रष्टाचार की बातें सामने आ रही है। ठेकेदार द्वारा 50% के आसपास जिलों में टेंडर लेने के बाद मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिसमें इंजीनियरों की मिली भगत के कारण गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर कंपनी और एसईसीएल को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, एक तरह से देखा जाए तो निर्माण कार्य देखरेख करने वाले एसोसिविल इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से कलारी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है। भ्रष्टाचार की शुरुआत विलो के टेंडर से होती है जहां गुणवत्ता की अनदेखी कर ठेकेदार अपनी बचत देखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करता है।