Dainik Samaj Jagran Hindi pdf 11 september 2023

G20 Summit: पीएम मोदी के नेतृत्व के कायल हुए दुनिया भर के नेता, बोले- वरदान साबित होगा यह जी20 सम्मेलन

नई दिल्ली. जी20 की भारत की अध्यक्षता में कई ठोस नतीजे सुनिश्चित होने के बीच दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निर्णायक नेतृत्व’, और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने के लिए उनकी सराहना की. विश्व के नेताओं ने भारत के आतिथ्य की सराहना की और सफल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. वैश्विक नेताओं ने यह उल्लेख किया कि देश के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज सभी प्रतिनिधियों के बीच जोर से सुनी गई.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक बैठक में यह कहते हुए एक सूत्र ने उद्धृत किया, ‘भारत के नेतृत्व के तहत, हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं, जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है. जब आप भारत मंडपम में चल रहे थे और डिस्प्ले को देखा, हम देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, डिजिटल पहल और प्रौद्योगिकी क्या कर सकते हैं– हमारे राष्ट्र के कोने-कोने में लोगों को सेवा प्रदान करना.’

‘दुनिया के लिए वरदान साबित होगा जी20 शिखर सम्मेलन’
सूत्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान, जहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी20 को शानदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में तैयार हुई बुनियाद के आधार पर जी20 सहयोग मजबूत करने की अपील की. उधर तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन ‘हमारी दुनिया के लिए एक वरदान साबित होगा.’

One thought on “Dainik Samaj Jagran Hindi pdf 11 september 2023

  1. रमाकांत द्विवेदी, जिला प्रधान, नोएडा जिला 2 says:

    G 20 पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। समाज जागरण अखबार दिनोदिन सफ़लता की ऊचाईयां छुए, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।

Comments are closed.