दीवाली की रात रंगारंग कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा विशेष आमंत्रित कांग्रेस नेता जयंत मनहर हुए शामिल



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनपद पंचायत का दूसरा बड़ा जनसंख्या वाला गांव लोहर्सी में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गौरा-गौरी पूजा का उत्सव मनाया गया। दीवाली की रात रंगारंग कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जयंत मनहर को आयोजन समिति द्वारा विशेष आमंत्रित किया गया था।
मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र का प्रमुख बड़ी बस्ती में लोहर्सी की अपनी अलग पहचान है। जहां भैना गुड़ी चौक में पिछले कई वर्षों से मुहल्लावासियों के द्वारा गौरा-गौरी का पूजा उनकी बारात व झांझ, मंजिरा ,मादर की थाप पर महिलाओं के नृत्य का आयोजन किया जाता है । स्थानीय महिला मंडल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आनंद ग्रामवासी दीवाली की पूरी रात उठाते हैं। दीवाली की रात भैना पारा से गौरा की बारात बाजा-गाजा और फौज फटाका के साथ भव्य रूप से गौरी को लेंने रजनीश तिवारी के घर रास्ते में गलियों में नृत्य के साथ पहुंची और देर रात तक भैना गुड़ी वापस आ गई। कार्यक्रम में जयंत मनहर को विशेष आमंत्रण दिया गया था वे लोहर्सी पहुंच कर इसका खूब आनंद लिये। उनके द्वारा ऐसे छत्तीसगढ़ी आदिवासी आयोजन की मजबूती व निरंतरता के लिए प्रोत्साहन भी दिया गया। उनके साथ रवि कुमार श्रीवास, लक्ष्मण भैना, पिताम्बर दास मानिकपुरी व पंकज विशाल आदि प्रमुख थे । कार्यक्रम में ग्रामीण महिला पुरूष भारी संख्या में कार्यक्रम का आनंद लिये।