*दिल्ली कैंट क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण,अधिकारी क्यों बेखबर?

#
( हरेश उपाध्याय)नई दिल्ली:-दिल्ली छावनी परिषद गोपीनाथ रोड पर बनी पार्किंग हो या फुटपाथ अतिक्रमण की भेंट चढ़ रहे हैं।आखिरकार किसकी शय पर फुटपाथ जैसी जगह भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ रहे हैं। आम जनता का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो चुका है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाली गोपीनाथ रोड पर बने फुटपाथ की पार्किंग पर लोगों ने अवैध कब्जा कर अपनी दुकानें सजा रखी हैं। फुटपाथ पर जूस की दुकान, ढाबा, सब्जी की दुकान,जामुन और जाने क्या क्या ले लीजिए,उन छोटी-छोटी दुकानों पर। अतिक्रमण लोगों की परेशानियों का सबब बना हुआ है। वही पार्किंग के स्थान पर स्थानीय दुकानदारों ने अपने सामने छोटे-छोटे हाकर बैठा रखे हैं। जिससे पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने के लिए जगह तक नहीं बची है। हमारे संवाददाता ने दिल्ली छावनी परिषद कार्यालय में संपर्क किया तो वहां मौजूद अधिकारी अल्केश शर्मा ने कहा कि वह इस बारे में हम कुछ नहीं बताएंगे और संवाददाता से कहा कि आप ऐसे ही छाप दो कि कार्यालय में हमें कोई भी वर्जन नहीं मिला। वहीं सीओ व पीआरओ सैफ ने कहा कि गरीब लोग हैं,इन्हें छोड़ दीजिए और इन्हें कमाने खाने दीजिए।ऐस में यदि छावनी परिषद जैसे महत्वपूर्ण संवेदनशील इलाके में कोई घटना घटित हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?