जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला किया जब्त, तस्कर फरार

जामताड़ा: जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला किया जब्त, तस्कर फरार
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला थाना क्षेत्र में आज सुबह में जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ने अबैद कोयला का छापामारी अभियान चलाया
दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो चिफ गौतम ठाकुर जामताड़ा झारखंड

जामताड़ा जिले के नाला से कोयला की हो रही चोरी पर लगाम लगाने को लेकर गुरुवार को जामताड़ा जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस की टीम ने मौके से चार साईकिल जब्त किया. जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है. हालांकि जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार की छापेमारी से पूर्व ही से कोयला की ढुलाई करने वाले तस्कर भागने में सफल रहै.

बता दें कि पुलिस वाले साइकिल से कोयला ढोने वालों को गरीब समझकर छोड़ देती है. इसका फायदा कोयला माफिया उठाने लगे हैं. अब कोयला के अवैध कारोबार का ट्रेंड बदल गया है.बाइक से ही हर माह बड़े पैमाने पर अवैध कोयला जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ने कहा कि दुवलकुण्डा से 8 कुंटल डामपिग‌ मिला और नाला पलास्थली रोड़ से 10 कुंटल मिला कुल 18 कुंटल जप्त कर नाला थाना में रखा साइकिल से ही हर माह बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार किया जा रहा है. इसमें साइकिल में लदे कोयला को धक्का देने के लिएशं बाइक का उपयोग किया जा रहा है. लिहाजा बाइक से कोयला साइकिल को धक्का देने के क्रम में कई बार राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. पूरे जामताड़ा जिले में कोयला कारोबार का यह खेल चल रहा है.