आर्थिक अपराध पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा। एक युवती हुई भी गिरफ्तार ।


मोबाइल लैपटॉप स्मार्टफोन इत्यादि बरामद।

दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/पटना ब्यूरो

बिहार पुलिस की आपराधिक इकाई ने बोधगया में एक अपार्टमेंट में रहकर साइबर क्राइम का संचालन कर रहे सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । साइबर अपराधियों के इस गिरोह में 18 वर्षीय खुशबू नामक एक युवती भी है जो गया जिला के अत्री गांव के अभिषेक जाधव की बेटी बताई जाती है।


साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे बिहार आर्थिक अपराध सेल को इन साइबर अपराधियों की गुप्त सूचना ज्योही मिली की पटना से आर्थिक अपराध पुलिस की टीम ने बोधगया के शिवकांदा अपार्टमेंट के कमरा नंबर 4 में छापा मारा। जहां से अत्रि के ही रहने वाले नीतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार ,रोहित कुमार ,रवि कुमार, कैलाश कुमार को पकड़ा गया ।
इनके साथ गिरफ्तार बिट्टू नवादा जिला के हिसुआ थाना के मानझवे गांव का रहने वाला है ।यह सभी लोग इस अपार्टमेंट पर रहकर” एनी डेस्क” ऐप डाउनलोड करवा कर तथा गोल्ड कॉइन के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी कर रहे थे.।
इनके पास से 11 मोबाइल ,17 स्मार्टफोन ,विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड ,तीन मोटरसाइकिल ,₹37000 नगद, एक लैपटॉप ,स्मार्ट कार्ड ,स्मार्ट घड़ी इत्यादि बरामद हुआ है। छापामारी टीम का नेतृत्व आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी भास्कर रंजन ने की।