पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 15 लाख ईनामी गिरफ्तार, दो कि मौत

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
31 मार्च तक नक्सलीयों को झारखण्ड से खत्म कर देंगे : DGP

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल पैकनारायण पुर मे कल रात से पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गया । इसमें 2 नक्सलि शांति देवी एरिया कमांडर, और मनोज टुडू सदस्य को मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई 15 लाख का ईनामी रणविजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल हुआ है। गिरफ्तार रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो सा० बेहराटॉड नर्रा थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो के उपर आपराधिक मामले बोकारो में 18 कांड, गिरीडीह में 14 कांड और धनबाद में 1 कांड अंकित है। मृतक नक्सलियों शांति देवी के खुखरा थाना कांड सं 15/2023 दिनांक 31/8/23 धारा 147/148/149/120बी भा द वि 17 सी एल ए एक्ट 10/13 यू ए पी एक्ट 25(1ए) आर्म्स एक्ट खुखरा थाना प्रभारी अजीत कुमार महतो के द्वारा शांति देवी एवं अन्य विरूद्ध सशस्त्र बलों को नुक्सान पहुंचना भारी मात्रा में विस्फोटक आग्नेयास्त्र छुपाकर रखे जाने के आरोप में, भेलवाघॉटी थाना सं 11/2015 दिनांक 21/05/20215 धारा 03/04/05 वि पदा अधिकारी एवं सी एल ए, और डुमरी थाना कांड संख्या 32/2010 दिनांक 04/08/2010 धारा 147/148/149/120बी/302/307/427 भा द वि 04/05 वि पदा अधिकारी 27 आर्म्स एक्ट 17 सी एल ए एक्ट एवं 13 यू ए पी एक्ट दर्ज किया गया था। साथ ही मृतक मनोज टुडू सदस्य ग्राम धवाटांड थाना पीरटांड़ जिला गिरीडीह के उपर गिरीडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 386/2017, दिनांक 07/11/2017, धारा 147/148/149/341/342/323/504/506/353 भा द वि परिवर्तित धारा 17 सी एल ए एक्ट दर्ज है।
झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधिवत घटना स्थल का जायजा लिया जिसके पश्चात बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर आई जी, डी आई जी एवं बोकारो एसपी के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कार्यालय कक्ष में बताया कि झारखंड में नक्सलियों का अंत अंतिम चरण में आ गया है, 31 मार्च तक नक्सलीयों ख़त्म कर देंगे अभी पुरे झारखंड से 95 प्रतिशत तक नक्सलियों को खत्म कर दिया गया है अब सिर्फ 5 प्रतिशत ही बचे हैं, उनका भी जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा। सभी नक्सलियों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा वापस आने के लिए विभिन्न तरह के योजनाएं चलाई जा रही है। सभी नक्सलियों से कहना चाहता हूं कि वापस लौट आए और अपने अपने परिवार के साथ रहे। आई जी ऑपरेशन अमोल वेनुकांत होमकर ने बताया कि 22 जनवरी की अहले सुबह सूचना प्राप्त हुआ कि 15 लाख का ईनामी नक्सली रणविजय महतो का एक दस्ता अपने सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में विवेक जो झमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमण करता है जिससे मिलने के लिए जा रहा है। इस क्रम पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया। जिसमें कोबरा बटालियन 209 सीआरपीएफ 26 बटालियन के ब्लैक एंड सी कंपनी सीआरपीएफ 154 बटालियन के डी कंपनी झारखंड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। जिसमें संयुक्त टीमों के द्वारा सर्च किया जाने लगा इसी दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गया मुठभेड़ के दौरान एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने से मौत हो गई। और मौके से हथियार गोली एवं अन्य सामग्रियों की बारामती की गई है। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है, नक्सली यो के पास से ब्राह्मण 5.56 एमएम लेंस राइफल दो, एक-47 राइफल एक, कारतुस 7.62एम एम 185 राउंड, 5.56एम एम 349 राउंड आदि बरामद किया गया है।

Leave a Reply