दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में रविवार रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान को गोली मार हत्या कर दी। आनन फानन में व्यक्ति को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान पान्डेय कर्मा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश पान्डेय के रुप मे की गयी है।वहीं, पुलिस हत्या और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक गांव के शिव मंदिर के पास गया हुआ था जहां कुछ लोग पूर्व से बैठे हुए थे इस दौरान अपराधीयो ने किसान को गोली मार कर मौके से फरार हो गए।घटना को लेकर परिजन भी कुछ कह पाने में स्थिति मे फिलहाल असमर्थ हैं। मृतक के भाई अखिलेश पांडे ने बताया कि कमलेश गांव में ही खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था । गांव में किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। गोलीबारी की घटना कैसे और क्यों हुई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है बड़ा पुत्र इंसान कुमार 20 वर्ष पटना में रहकर पढ़ाई करता है । पुत्री रिचा पांडे 18 वर्ष घर पर ही रहकर पढ़ाई करती है। घटना के बाद से पत्नी संजू पांडे समेत अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है घर मे कोहराम मचा हुआ है।वही गांव में मातम पसरा है।मामले में माली थानाध्यक्ष सुबोध मंडल ने बताया कि किसान कमलेश पांडेय को गोली लगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है और हत्या के कारणों की तफ्तीश कर रही है।