फिरोजाबाद रसूलपुर: आयशर पेट्रोल पंप पर डेंसिटी जार से डाली जा रही पेट्रोल

समाज जागरण ब्यूरो बृजमोहन सिंह

फिरोजाबाद: थाना रसूलपुर क्षेत्र के आयशर पेट्रोल पंप पर डेंसिटी जार से डाली जा रही पेट्रोल । सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक डेंसिटी जार से इसलिए पेट्रोल डाले जाते है ताकि कस्टमर को तो पूरा दिखे लेकिन पेट्रोल कम पड़े। जानकार बताते है कि डेंसिटी जार लगाने से एक लीटर पेट्रोल डालने पर लगभग 50 मी. ली. कम पड़ते है जिससे ग्राहक को भी शक नही होता है और शाम तक पेट्रोल डालने वाले व पेट्रोल पंप को 10 से 20 लीटर की बचत होता है।

इस संबंध मे समाज जागरण संवाददाता ने जब पेट्रोल पंप संचालक आदित्य उर्फ रोमी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की मेरे संज्ञान मे नही है आपने सूचना दी है तो पेट्रोल पंप कर कार्यरत लोगों को सतर्क करूंगा। संवाददाता ने बताया है कि डेंसिटी जार सिर्फ पेट्रोल की गुणवत्ता मापने के लिए होते है। लेकिन पेट्रोल पंप वाले इस तक से नित्य सैकड़ों ग्राहको के साथ धोखाधड़ी करते होंगे।