सूर्य और वायुदेव के ताप प्रकोप से कानपुर में जारी मौत का सिलसिला ,पांच और मरे

अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग हो चुके भीषण गर्मी और लू से मौत का शिकार

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां सूर्य और वायु देव का जारी ताप प्रकोप लोगों को असमय मौत के मुंह में झोकने में लगातार सफल हो रहा है। इस बीच 5 और लोगों की मौत हुई है ,जिसकी वजह भीषण गर्मी का प्रकोप बताया गया है। अलबत्ता अब तक यहां तीन दर्जन से ज्यादा लोग भीषण गर्मी लू की वजह से असमय मौत का शिकार हो चुके हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी 10 दिन तक कड़ी धूप और तपिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं आज मंगलवार सुबह से छाए बादलों ने उमस और गर्मी बढ़ा दी है। कानपुर में बीती रात का तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा। जबकि सोमवार को 45.2 डिग्री तापमान के साथ कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा।
इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में गर्मी से पांच लोगों की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। इस बारे में पुलिस का जो दावा है, उसके मुताबिक इसकी वजह लगातार जारी प्रचंड गर्मी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। इस दौरान लू का शिकार हुए लोगों की भीड़ अस्पतालों में भी दिखाई पड़ रही है। साथ ही बड़ी संख्या में प्राइवेट अस्पतालों में भी लोग इलाज करा रहे हैं।