गिरजा शंकर अग्रवाल – मुंबई भयंदर ओस्तवाल बगीची समता भवन 2 अक्टूबर 2024 को जीवन में सादगी विचारों में सरलता आत्मा में निर्मलता अदम्य साहस के धनी का दूसरा नाम है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने गांधी जयंती परसंबोधित करते हुए कहा कि त्याग की प्रतिमूर्ति धार्मिक ग्रंथ की अहिंसा को जीवन परिवार समाज देश और विश्व के साथ जोड़ते हुए नई दिशा प्रदान की उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जीवन शैली एक दर्शन के रूप में विकसित हुई जो सदैव प्रासंगिक रहेगी मरणोपरांत अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित होना अपने आप में देश के लिए महान उपलब्धि है। मुनि कमलेश ने बताया कि देश की आजादी ही नहीं बल्कि अपने संस्कृति की जड़ों को मजबूत किया विश्व के कोने-कोने से उसका साक्षात्कार करवाया ।
राष्ट्र संत ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वप्न था देश की आजादी की पहली कलम से पूर्ण देश में दारू बंदी और गौ रक्षा कानून बनाना सरकार उनकी भावना का सम्मान करें अथवा उनके समाधि पर माथा टेकने का पाखंड बंद करें। जैन संत ने कहा कि मंदिर परिसर की भांति घर गली और शहर को स्वच्छ रखना धार्मिक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य है अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली युवा शाखा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योग गुरु राधेश्याम जी ने द ह्यूमन योग फाउंडेशन वर्ली मुंबई की तरफ से शिवाजी पार्क और भयंदर की खाड़ी बीच क्यों उद्यान में साफ सफाई का पूरी जोर शोर से काम किया योग गुरु राधेश्याम पिछले साल की तरह इस साल भी नेहरू युवा केंद्र मुंबई के तरफ से और माय भारत स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों को पूरा किया । व पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शंखनाद किया यहां पर भी ओस्तवाल बगीचे में समाज के सभी लोगों ने स्वच्छता का कार्यक्रम करके आदर्श प्रस्तुत किया।