गंगा कटान से किसान हो रहे बर्बाद

*

समाज जागरण / जसवीर सिंह


*फतेहपुर सभाचंद के किसानों की फसलों को गंगा कर रही कटान*

मंडावर थाना बालावाली क्षेत्र गांव फतेहपुर सभाचंद के सामने गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है। और बहुत ही तीव्र गति से कटान कर रही है। और अगर कटान की यही स्थिति रही तो कुछ ही दिनों में गंगा कटान से किसानो की फ़सल गंगा के अंदर चली जायेगी। और अगर प्रशासन समय रहते नहीं जागा तो। हम सभी किसान बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि हम सभी ने गन्ने की फ़सल में कर्ज लेकर लगाया था, और अब यही फ़सल हमारी गंगा में जा रही है, जिसके कारण हम किसानो को बर्बाद होने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है,ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ता है। जिन किसानो की फ़सल गंगा कटान में जा रही है, बलराम सिंह, पवन कुमार, श्रवण कुमार, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, किसानो का कहना है की चुनावी दौर में अधिकारी व विधायक सांसद आते हैं। और आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन मुसीबत के समय कोई साथ नहीं देता है।