कांड्रा: गणतंत्र दिवस पर कांड्रा थाने में लहराया तिरंगा झंडा, थाना प्रभारी ने दी झंडे को सलामी


दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ ,सरायकेला (झारखंड) 26 जनवरी 2026

सरायकेला जिले के कांड्रा थाने में गणतंत्र दिवस पर्व पर श्रद्धा भी दिखी और उल्लास भी. प्रेम के साथ गणतंत्र दिवस कांड्रा थाना परिसर में मनाया गया. कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो के द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प माला अर्पण कर ध्वजारोहण किया गया .
कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने आन बान और शान के साथ तिरंगे को सलामी दी तथा शान से झंडे को फहराया।वहीं कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने उन वीर सपूतों को भी याद किया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। तिरंगे को सलामी देते हुए कहा कि आजादी के दीवानों को शत शत नमन। उन्होंने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है,


क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया था 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था. यही वजह है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने हमारी देश की सेना के बारे में कहा कि हमारी देश की सेना ही हमारे भगवान हैं ,

क्योंकि वे 24 घंटे देश की सीमा पर खड़े रहते हैं, चाहे ठंडा ,गर्मी या बरसात हो ये हमेशा देश की सेवा में तत्पर रहते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार,गम्हरिया अंचलाधिकारी गिरेन नाथ टूटी गम्हरिया प्रमुख अनीता टुडू,कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल


वहीं सब इंस्पेंटर सुनील भोक्ता , सब इंस्पेंटर प्रकाश कुमार रजक,सब इंस्पेंटर सन्तोष उरांव,एएसआई गिरजा राम, सिंह , एएसआई गिरिजेश सिंह, एएसआई किशोर मुंडा, आरक्षी मनोज राय व कांड्रा थाना के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे .