गांव राजली में सैन एकता वेलफेयर समिति ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त लोगों को किया सम्मानित


संगठित हाेकर ही समाज के लिए कुछ किया जा सकता है –डॉक्टर देशराज बरवाला

हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा): सैन एकता वेलफेयर समिति के तत्वावधान में दादा कलिराम सैन की 31वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गांव राजली में जागरण एंव विशाल भंडारे का आयोजन किया गया| समिति के प्रधान विनोद गिल राजली ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुम्हार महासभा प्रधान व टीएसी मेंबर डॉक्टर देशराज बरवाला और डॉ अमित सेलपाड तथा माटी कला बोर्ड के चेयरमेन ईश्वर मालवाल व कांग्रेसी नेता विनय वत्स ने शिरकत की| इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता भूपेंद्र गंगवा और सरपंच प्रतिनिधि वजीर सिंह तथा मनजीत कतीरा व भाजपा नेता सतीश गिल मौजूद रहे और अध्यक्षता समिति प्रधान विनोद गिल राजली ने की| इस कार्यक्रम में गायक कलाकारों लख्मी राजली, अनिल दर्जनपुरिया, सोमी सिवाड़ा व गुड्डू मय्यड आदि ने अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से दादा कलि राम सैन द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों का गुणगान किया| मुख्य अतिथि कुम्हार महासभा प्रधान व टीएसी मेंबर डॉक्टर देशराज बरवाला ने अपने संबोधन में दादा कलि राम सैन की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया| उन्होंने अपने संबोधन में एकता में बल पर फोकस रखा और समाज के लोगों से एकजुटता व संगठित होकर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि संगठित होकर ही समाज के लिए कुछ किया जा सकता है| इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान विशाल भंडारा चलाया गया| इस विशाल भंडारे में हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया| इस अवसर पर अभिमन्यु शास्त्री, अमन चाहर, सतबीर चौहान, मनदीप चौहान, प्रमोद गिल, साहिल बुरा, जोली बरवाला, डॉक्टर धर्मपाल, महेंद्र सिंह जुगलान, मंगतराम मिर्जापुर, विक्रम बूरा, डॉ सुरेश बुगाना, भूपेंद्र बूरा, रामगोपाल बहबलपुर, सुनील गुराना व रामप्रवेश धारीवाल आदि मौजूद रहे|