हॉटकुक्ड योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को मिलेगा गर्म भोजन*



*डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बिसरख ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र हरौला में हॉटकुक्ड फूड योजना का किया शुभारंभ।*

*गौतम बुद्ध नगर, 07 फरवरी 2024*

जनपद गौतम बुद्ध नगर के नॉन कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्र के 03-06 साल के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बिसरख ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र हरौला में हाॅटकुक्ड फूड योजना का बच्चों को तहरी भोग परोसकर शुभारंभ किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 184 आंगनबाड़ी केंद्र नॉन कोलोकेटेड है, इन पर अब बच्चों को हाॅटकुक्ड फूड योजना के अंतर्गत एमडीएम मीनू के अनुसार प्रतिदिन 70 ग्राम भोजन पका कर खिलाया जायेगा, जिसके लिए आवश्यक धनराशि तथा राशन आपूर्ति हो चुकी है।
इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा एनटीपीसी दादरी, आईसीडीएस गौतमबुद्धनगर और सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो द्वारा समर्थित न्यूट्री इंडिया अभियान की शुरुआत भी की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी और सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो स्टेशन प्रमुख वर्षा छाबरिया द्वारा जिलाधिकारी को पोषक संवाद ई-पत्रिका का एक मोमेंटो प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।