गौवंश के साथ किया गया कृत्य निंदनीय, भाईचारा खराब करने का प्रयास : हरीश वर्मा


– प्रशासन व पुलिस को त्वरित गति से करनी चाहिए मामले की जांच –

– मामले में तुरंत कार्यवाही को जिला उपायुक्त को दिया ज्ञापन –

हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा)

वरिष्ठ समाजसेवी, सनातन धर्म से जुड़े एवं बेसहारा गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत हरीश वर्मा ने गत दिवस पड़ाव चौक स्थित बागडिय़ा मंदिर के समीप त्रिवेणी पर गाय का सिर लटका होने के मामले में प्रशासन द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताया। गौवंश के निमित्त व शांति हेतु विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं इनेलो नेता हरीश वर्मा अपने टीम के साथ एचएयू के गेट नम्बर 4 के सामने पार्क में सुबह हवन-यज्ञ किया गया जिसमें हरीश वर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। विद्वान ब्राह्मण पंडित बृज मोहन ने हवन करवाया। उसके उपरांत इस मामले में कार्यवाही को लेकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। हरीश वर्मा ने शहर के पड़ाव चौक क्षेत्र में बछड़े का सिर मिलने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास है बल्कि शहर का भाईचारा खराब करने का भी प्रयास किया गया है, जो निंदनीय है।
अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हरीश वर्मा ने कहा कि बछड़े का सिर काटे जाने की घटना निंदनीय है। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है क्योंकि किसी भी जीव की हत्या करना बहुत बड़ा अपराध है और गौवंश की हत्या तो सबसे बड़ा पाप होताहै। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पता लगाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इसके अलावा हिंदू संगठनों व सामाजिक संगठनों ने बैठक बुलाई है, यदि बैठक में संगठन किसी तरह के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे तो वे उनके साथ हैं क्योंकि इस निंदनीय कृत्य के दोषियों को शीघ्र पकडऩा नितांत जरूरी है। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस दिशा में जांच तेज करके कार्रवाई की जाए ताकि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जा सकें।
हरीश वर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी एक ज्ञापन दिया गया जिसके माध्यम से मांग उठाई गई कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के साथ-साथ जिला हिसार व आपस पास के क्षेत्र में बने बूचडख़ानों को बंद करना ताकि आये दिन हो रही गौ माता व बैलो की हत्या होने से बच सके। आये दिन जो गो तस्करी हो रही है और बड़े बड़े वाहनो में गाये व बैलो को भर कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर काटने के लिए ले जाया जाता है उन वाहनों को व वाहन चालको को व इस काम में शामिल हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। हिसार में बनी कालोनी व सैक्टरो, मोहल्लो में जो लोग गाय पालने का नाटक कर रहे हैं और गायों का दूध निकालकर उनको आवारा छोड़ देते हैं जिस वजह से कई बार राहगीर इन आवारा पशुओं का शिकार भी हुए हंै और उनकी जान तक चली गई है। ऐसे पशु पालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए व उनके कब्जे में जितने भी पशु हैं उनको निगम द्वारा उठवाकर गोऊशालो में भर्ती करवाया जाए ताकि उनको पूर्ण रूप से हरा चारा मिल सके। सामाज में कुछ व्यक्ति धर्म के नाम पर राजनिति कर आपसी भाईचारे में फूट डालने का काम कर रहे हैं और जातिवाद को बढ़ावा देकर आपसी दुश्मनी पैदा कर रहे हैं ऐसे समाज सेवकों के खिलाफ भी कार्यवाही की प्रवाधान बनाकर उन पर कार्यवाही की जाए ताकि आपसी भाईचारा बना रहे और सामाज एकजुट होकर भलाई के काम कर सके। इस अवसर पर हरीश वर्मा के अलावा दिनेश कसवां युवा प्रदेश सचिव, गौरव बेनिवाल युवा प्रदेश सचिव व साहिलदीप कसवां आदि मौजूद रहे।