गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के नए सीमांकन के विरोध में मेहरमा प्रखंड कार्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू

समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले मेहरमाप्रखंड कार्यालय के समक्ष गोड्डा-पीरपैंती रेल मार्ग को पूर्व के सीमांकन के तहत यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन की शुरुआत की गई। इस दौरान सरकार और प्रशासन के ऊपर जमकर प्रहार किया गया। किसान सभा के नेता अशोक साह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेहरमा की धरती संघर्ष और आंदोलन के रूप में जानी जाती है। गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन को लेकर नए सीमांकन से सैकड़ो गरीब दलित के घर उजड़ने की संभावना है। जबकि पूर्व के सीमांकन में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने पूर्व सीमांकन के तहत ही रेल लाइन ले जाने पर पूरा जोर दिया। शीतल सिन्हा ने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं है। बल्कि नए सीमांकन के तहत रेल लाइन बिछाने से प्रभावित ग्रामीणों की है। उन्होंने सांसद डाक्टर निशिकांत दुबे, रेल मंत्री और जिला प्रशासन से इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग की। कहा कि रेलवे लाइन ले जाने का विरोध नहीं है। किंतु ऐसा हो कि रेलवे लाइन ले जाया जाए और किसी का घर भी ना टूटे। कोई बेघर भी ना हो। इस पर पहल होनी चाहिए। कार्यक्रम को प्रभाष सिन्हा, दशरथ मंडल, रघुवीर मंडल, हदीसा खातून आदि ने भी संबोधित किया। संचालन रघुवीर मंडल ने किया।