दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 12 जुलाई 2024 विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रेफरल अस्पताल नबीनगर से कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर की छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाई ।साइकिल जागरूकता रैली को रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लवलीन सिद्धार्थ एवम अन्य ने फीता काटकर रवाना किया।
साईकिल रैली रेफरल अस्पताल नवीनगर से प्रारंभ होकर सोनपुरा ,बस स्टैंड ,न्यू एरिया, जनकपुर पोखरा होते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर के प्रांगण तक गया। साइकिल रैली मे छात्राएं तख्ती लिए नारे लगाते चल रही थी।तख्ती पर बेटी हो या बेटा परिवार रखे छोटा…परिवार नियोजन अपनाओ जीवन को खुशहाल बनाओ….पुरुष नसबंदी कराएं… जैसे सलोगन लिखे हुऐ थे।वही रैली मे अस्पताल के वाहन जिसपर विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा का बैनर लगा था आगे आगे चल रहा था।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लवलीन सिद्धार्थ ने बताया कि आज पूरा विश्व जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है ऐसे मे दुखी और संपन्न समाज एवम परिवार के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है। डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे सरकारी अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कई स्वास्थ सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध है लेकिन दुख की बात है की उनका लाभ लोग नही उठा पाते है।जानकारी रहने के बाद भी हम जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को नहीं अपना पाते है। यही कारण है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम पूरी तरह से सफल नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जितना छोटा परिवार होगा उतना ही सुखी परिवार होगा।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी,शिक्षक सरोज कुमार, अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार, स्वास्थ प्रबंधक उषा कुमारी,सुधीर कुमार, देव मूरत कुमार, राजेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।