लखीसराय संग्रहालय में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ

डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया उद्घाटन,सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने डीएम के कार्यों की सराहना

सरफ़राज़ आलम

लखीसराय!लखीसराय में 19 से 24 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत 19 दिसंबर से “प्रशासन गांव की ओर” अभियान शुरू किया गया है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा।
सुशासन सप्ताह के पहले दिन लखीसराय संग्रहालय में जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सरकार के सभी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा करने एवं योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा दीप जलाकर किया गया।

कार्यशाला के प्रथम दिन आज सभी विभागीय पदाधिकारीयों के साथ अध्यक्ष जिला परिषद लखीसराय, सभी जिला परिषद सदस्य लखीसराय, सभी प्रखंड प्रमुख लखीसराय, सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, सभी राजनीतिक दलों के महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी राजनीतिक दलों के युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ने भाग लिया।

कार्यशाला में कृषि विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, खेल विभाग, परिवहन विभाग, योजना विभाग, उद्योग विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला सामाजिक सुरक्षा इकाई, जिला दिव्यांगजन इकाई, ICDS, श्रम विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, मत्स्य विभाग, भवन प्रमंडल विभाग इत्यादि के योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप में चर्चा की गई। जिला को प्राप्त लक्ष्य के अनुपात में जिला की उपलब्धि की भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह इत्यादि मौजूद थे।