सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों के बीच किए जा रहे संचालित को लेकर कई गाओ का घूम घूम कर निरीक्षण किया।*

*सुदूरवर्ती इलाके आमस प्रखंड एवं डोभी प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों के बीच किए जा रहे संचालित को लेकर कई गाओ का घूम घूम कर निरीक्षण किया।*


संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

जिला पदाधिकारी द्वारा आमस प्रखंड के जरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 का निरीक्षण किया गया। इस पंचायत में निर्माणाधीन सूखा एवं गीला कचरा संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें साथ ही डोर टू डोर नियमित रूप से कचरा का उठाव करावे इसके लिए लगातार निगरानी रखें।
उक्त पंचायत के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी लेने पर बताया गया कि जरी पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। वर्तमान में 7 वार्ड से डोर टू डोर कचरा उठाओ किया जा रहा है शेष 7 वार्ड से कचरा उठाओ नहीं हो रहा है। इस पंचायत में लगभग 12000 की जनसंख्या है। वर्तमान में 2 हजार डस्टबिन डोर टू डोर बांटा गया है शेष वार्डो में डस्टबिन बांटने का कार्य किया जा रहा है। कचरा उठाओ हेतु एक हाइड्रोलिक ई-रिक्शा वाहन तथा 14 तीन पहिया पैदल रिक्शा खरीदा जा चुका है।
जिला पदाधिकारी ने राजमिस्त्री तथा लेबर की संख्या बढ़ाकर तेजी से कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कार्यकाल निगरानी कर रहे कनीय अभियंता को कठोर निर्देश दिया कि अपने देखरेख में तेजी से पूर्ण करावे।
सूखा गीला कचरा संग्रह केंद्र के विस्तृत जानकारी लेने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न वार्डों से यहां पर कचरा लाया जाएगा और गीला कचरा को वर्मी कंपोस्ट के साथ जैविक खाद बनाया जाएगा और उसे मार्केट में भेजा जाएगा साथ ही सूखा कचरा में जो पॉलिथीन का अंश होगा उसे जहां पर पॉलिथीन की प्रोसेसिंग होती है, वहां टैगिंग करते हुए भेजा जाएगा। साथ ही सूखा वाला कचरा को केमिकल देकर के डी-कंपोस्ट किया जाएगा और जैविक खाद बनाया जाएगा।
इसके उपरांत इस पंचायत को अल्प वर्षा के कारण पूर्ण रूप से सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होंने पिपराडीह गांव के महा दलित टोला के ग्रामीणों के रूबरू होते हुए किए जा रहे हैं डोर टू डोर सर्वेक्षण के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लिया। सर्वेक्षण करता द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या पांच में लगभग 250 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। जिला पदाधिकारी ने एक एक कर अलग-अलग घरों के समीप जाकर ग्रामीणों से किए जा रहे हैं सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी लिया साथ ही स्वयं ग्रामीणों के आधार कार्ड से सर्वेक्षण रिपोर्ट का मिलान किया। उन्होंने सर्वेक्षण करता सर्वेक्षण के नोडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में सूखाग्रस्त क्षेत्र के एक भी घर छुटे नहीं यह ध्यान दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी आप स्वयं भी गांव-गांव घूमकर क्रॉस जांच अवश्य करें जनप्रतिनिधियों मुखिया जी वार्ड सदस्य इत्यादि से जानकारी अवश्य ले। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया कि अपने वार्ड टोला पंचायत प्रखंड संबंधित अगर कोई परिवार राजस्व गांव छूट जाता है तो उसे अवश्य रूप से सर्वेक्षण कर्ता को बतावे।
ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया कि जिला पदाधिकारी द्वारा इस सुखाड़ जैसे आपदा की घड़ी में स्वयं मॉनिटरिंग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस वार्ड में कई घर कच्चे मकान हैं जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर वैसे कच्चे मकानों का सर्वे कराते हुए मुख्यमंत्री आवास निर्माण योजना मैं लाभ हेतु प्रस्ताव भेजे। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा अनुरोध किया गया कि पिछले 11 तारीख से ट्रांसफार्मर जला हुआ है परंतु अब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं कराई गई है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है पानी की भी समस्या है उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण बिजली को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य करावे।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि महादलित टोला में चलाए जा रहे समग्र उत्थान योजना का अवश्य लाभ उठा वे आप सभी लोगों के लिए ही समग्र उत्थान कार्यक्रम चलाया जा रहा है सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उसमें कहीं से कोई पात्र लाभुक छूटे हुए हैं तो वह अपना आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को अथवा अनुमंडल पदाधिकारी को अथवा जिला पदाधिकारी को अवश्य दें संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए अवश्य लाभ दिलाया जाएगा।
इसके उपरांत डोभी प्रखंड के चयनित पट्टी पंचायत का निरीक्षण किया गया। सूखा एवं गीला कचरा निपटान प्रणाली के तहत ई-रिक्शा एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन उठाव हेतु आज जिला पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। डोर टू डोर कचरा उठाओ हेतु एक हाइड्रोलिक ई रिक्शा तथा 14 पैदल रिक्शा रखा गया है।
इसके उपरांत ग्रामीणों से अल्प वर्षा को लेकर सुखाड़ जैसी उत्पन्न समस्या के संबंध में जानकारी लेने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पंचायत सुखाड़ घोषित है। गुणवत्तापूर्ण सर्वेक्षण का कार्य करावे उन्होंने सर्वेक्षण करता हूं उसे वार्ड वार समीक्षा किया कि कौन से वार्ड में कितने घरों का सर्वेक्षण करते हुए कितने आवेदन प्राप्त किए हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अस्तर से भी फील्ड में घूम कर लगातार क्रॉस चेक करते रहेगी कोई राजस्व ग्राम के घर छूटे हुए हैं अथवा नहीं।
उपस्थित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस पंचायत के कुछ सड़कें काफी जर्जर है साथी कॉरिडोर तथा जीटी रोड के बीच में पड़ने वाले पुलिया काफी जर्जर स्थिति में है जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए मरम्मत करवाने का निर्देश दिया जाएगा।
नल जल योजना के संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से जानकारी लेने पर स्पष्ट जानकारी नहीं दिया गया, जिसके कारण जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिए उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डोभी प्रखंड के सभी पंचायतों का खास करके इस पंचायत का नल जल योजन चलंत है या नहीं इसका सर्वेक्षण करावे। पूरे पंचायत में पानी की क्या स्थिति है संबंधित जांच करावे तथा प्रतिवेदन उपलब्ध करावे इसके साथ ही वार्ड संख्या 4 तथा वार्ड संख्या 14 में नाली निर्माण के एवज में पैसा की निकासी किया जा चुका है परंतु अब तक नाली निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जांच करते हुए पैसा की रिकवरी करावे। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में नल जल योजना बंद है उसे जांच करते हुए चालू करावे।