किड्स डी प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रीन कलर डे धूमधाम से मनाया गया


फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण


धामपुर। नगीना मार्ग स्थित किड्स डी प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रीन कलर डे धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रबंधक कुमार आशीष राजपूत ने बच्चों को हरे धन के बारे में बताया कि हरा रंग आंखों की सुकून देता है प्रकृति का रंग भी हरा होता है और प्रकृति जीवन का संदेश देती है हरा रंग बीमार व्यक्तियों के लिए जीवनदायी औषधि जैसा काम करता है। हरे रंग के वातावरण के बीच काम करने से व्यक्ति की रचनात्माता में बढ़ोतरी होती है। कार्यक्रम में नारायणी गुप्ता क्लीन कौर प्रीत जुनेजा रजत दिव्यम सावनी राजपूत इंशानवी गारवि चौहान भाविका खुशाश शार्दूल अक्षरा,स्त्रेहल प्रबल शहीद शिक्षिका सिमरन कपूर हरदीप कौर नंदिनी भारद्वाज आदि का योगदान सराहनीय रहा।