गृहप्रवेश सोसाइटी बनी छोटी अयोध्या



नोएडा। आज पूरा देश राममय हो गया है, हर घर – हर मंदिर में राम भजन और लोग राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा कर रहे हैं, हर जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं इसी क्रम में सेक्टर 77 स्थित गृहप्रवेश सोसायटी में एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है, सोसाइटी एक छोटी अयोध्या के रूप में सज रही है वही अयोध्या में राम-मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है।

गृहप्रवेश सोसाइटी के एओए अध्यक्ष मोहंती, सचिव मानवीर सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष देवांश सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि एक ओर जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम अपने उत्कर्ष पर होगा, उसी दिन हमारी सोसायटी में एक भव्य आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम 22 जनवरी को सोसायटी के टेनिस कोर्ट में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी का हर एक सदस्य बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ रामोत्सव में भाग ले रहा है।

इस पावन उपलक्ष्य पर सोसाइटी के निवासियों ने एक रामोत्सव समिति का गठन किया है, समिति पदाधिकारी रानी तिवारी ने बताया कि पूरी सोसाइटी को जय श्री राम के भगवा झंडों से सजाया गया है और 7 जनवरी से ही गृहप्रवेश सोसाइटी के क्लब हाउस में रोज़ाना दोपहर 12:30 – 2:00 बजे तक रामायण पाठ कराया जा रहा है, जोकि 21 जनवरी तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हमने सोसायटी के प्रत्येक टावर और उसके हर निवासी से अपील की है कि 21 जनवरी की शाम को अपने टावर के ग्राउंड फ़्लोर पर रंगोली या अल्पना बनाए और अपने घरों, बालकनी और लॉबी को रोशन करे, दीये जलाएं।

आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे-
मंडली द्वार सुंदरकांड का पाठ और राम भजन
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
भोग-प्रसाद वितरण
शोभा यात्रा एवम भंडारा
सोसायटी के मंदिर में 1001 दीये प्रज्जवलित किए जाएँगे
सोसायटी के लोगों द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ
भव्य आरती व प्रसाद वितरण