मल्देवा में अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन, कार्य का शुभारंभ

संवाददाता आनंद कुमार. समाज जागरण.

दुद्धी/ सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्देवा में सोमवार को ग्राम प्रधान सीता जायसवाल द्वारा अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन किया गया. और इस कार्य की शुरुआत की गई. यह मांगे लंबे समय से ग्राम पंचायत मल्देवा के ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है.
महिला ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने कहा कि यह उनके कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस जनहित के कार्य को शासन में मजबूती के साथ उठाया गया. उन्होंने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक कल्याणकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. भूमि पूजन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने कहा गया कि सरकार की मंशा के अनुसार हर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत मल्देवा में अब अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, जो ग्रामवासियों के लिए एक बड़ी राहत है. इस अवसर पर जमुना प्रसाद पूर्व क्षेत्र सदस्य मल्देवा धीरेन्द्र प्रजापति, पूर्व बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य प्रभाकर प्रजापति , अवधेश सिंह, पुष्पा भारती, नंदलाल भारती, अमरनाथ सिंह, लोरिक यादव, विजय राम, मनोज कुमार समेत ग्राम पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply