हंसराज पब्लिक स्कूल द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बोधगया में विशाल एवं भव्य रैली का आयोजन किया गया।

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिस कड़ी के तहत आज बोधगया में बच्चों ने देशप्रेम का अपना जोश दिखाया। उनका यह जोश वो एक तिरंगा रैली के रूप में दिखाया। इस मौके पर बच्चों में जोश भरने का काम कोबरा batalian, सी आर पी ऍफ़ तथा एस एस बी के जवानों और उनके अधिकारीयों ने किया रैली की शुरुआत दो मुहान से प्रारंभ हुई जिसमें सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा था साथ ही कोबरा के जवानों के भी हाथ में तिरंगा लहरा रहा था। रैली को हरी झंडी दिखाकर कोबरा कमांडेंट श्री कैलाश, सी आर पी ऍफ के कमांडेंट श्री कमलेश सिंह तथा हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री मनीष रुखैयार ने संयुक्त रूप से रवाना किया कोबरा batalion के कमान्डेंट श्री कैलाश हंसराज पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री मनीष रुखयार तथा सी आर पी ऍफ़ के कमांडेंट श्री कमलेश सिंह भी बच्चों के साथ चल रहे थे। रैली में बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था पूरा सड़क वन्दे मातरम भारत माता की जय के उद्घोषणा से गूंज रहा था रास्ते में सभी लोगो को तिरंगा हाथ में दे रहे थे तथा उनसे इसे अपने घरों में फहराने के लिए उत्साहित कर रहे थे। जिसे गुजरने वाले अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे सबसे अच्छी बात यह थी की इस रैली में उपस्थित कोई भी बच्चों के मन या शारीर में कोई थकावट नहीं नजर आ रहा था सही कहा गया है की देशप्रेम का जोश किसी की भी बराबरी नहीं कर सकता | रास्ते में उपस्थित सभी लोग बच्चों के इस देशभक्ति को देखकर खुद अपनी गाडी रोक कर बच्चों को जाने का रास्ता दे रहे थे इसी से अंदाजा लग रहा था की देश प्रेम से बढकर कोई प्रेम नहीं होता है देश भक्ति का जोश मनुष्य की हर थकावट को ख़त्म कर देता है और उन्हें ये जोश दिलाने में कोबरा तथा एस एस बी एवं सी आर पी ऍफ़ के जवानों का भी भरपूर योगदान रहा।

रैली दो मोहान से शुरू होकर काल चक्र मैदान में एक सभा में तब्दील हो गयी इसके बाद कोबरा के कमान्डेंट श्री कैलाश ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी। उसके बाद सी आर पी ऍफ़ के कमांडेंट श्री कमलेश सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की वो अपने समय में भी स्वंत्रता दिवस के पूर्व इस तरह की प्रभात फेरी निकाला करते थे लेकिन इधर के सालो में यह प्रथा बंद सी हो गयी थी जिसे हंसराज पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री मनीष रुखैयार के मार्गदर्शन से यहाँ के बच्चों ने उस पुरानी परंपरा को फिर से जीवित करने का काम किया जिसके लिए वो धन्यवाद् के पात्र है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के निर्देशक श्री मनीष रुखैयार ने उपस्थित सभी गण्यमान्य व्यक्तियों को इस राष्ट्रहित में किये गए कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया| और उन्होंने कहा की उनके विद्यालय का महत्वपूर्ण कर्तव्य है बच्चों का सर्वांगीं विकाश जिसके तहत पढाई के साथ साथ देशप्रेम की भावना को भी जागृत करना होता है। इसके बाद रैली का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया |