अपने भगवान संग रथयात्रा पर निकले हनुमानजी

जन्मोत्सव पर जलाभिषेक के बाद महाआरती

  • हवन पूर्णाहुति पश्चात भव्य रथयात्रा
  • नगर में आयोजित हुए भण्डारे
  • राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा

धनपुरी ।सुप्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति व हिंदू धार्मिक संस्था के तत्वधान में हनुमान महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बुढार छिरहा तालाब स्थित हनुमान मंदिर हनुमान जन्मोत्सव पर जुलूस निकालकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर आज सुबह प्रातः10 बजे से जलभिषेक महाआरती व पूर्णाहुति हवन हुआ जो दोपहर 12:00 बजे तक चलता रहा। सर्वप्रथम हनुमान जी की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने आरती सहभागिता निभाई ।

नगर के मध्य स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भगवान श्री हनुमान जी की पूजा पाठ को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा‌। हनुमान जी की पूजा पाठ आरती मे सैकडो भक्तजन नारियल, मीठा, पकवान आदि लेकर मन्दिर पहुच रहे थे जो मंदिर में चल रहे अनुष्ठान मे शामिल हुए।
महाप्रसाद वितरण एवं भडारा
श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन दोपहर 1बजे से शाम 5 बजे तक समिति के द्वारा किया गया जहां तकरीबन 5 हजार श्रद्धालु जनों ने प्रसाद ग्रहण किए। सर्वप्रथम ब्राह्मण भोज एवं कन्या भोज के उपरांत भंडारा आयोजन शुरू किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भण्डारे के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी जहां सभी लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया और लोगों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हुई।

विशाल शोभायात्रा
श्री राधा कृष्ण मंदिर से शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई जिसके लिए सैकड़ों भक्तजन मंदिर परिसर में पहले से ही एकत्र थे। रथ में विराजे पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम-लक्ष्मण माता सीता हनुमान जी की झांकी गाड़ियों के काफिले के साथ निकली। रथ के आगे सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे शोभायात्रा में शामिल होकर कतार बद्ध पताका लेकर आगे आगे चल रहे थे। साथ में भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की झांकी के साथ चलचित्र व सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल थे। शोभायात्रा इमामबाड़ा होते हुए आजाद चौक पहुंची जहां से माइकल चौक, 1नम्वर, गोफ चौराहा होते हुऐ जुलूस गुरु नानक टॉकीज होते हुए विकास लाज पोस्ट ऑफिस दूरभाष केंद्र होते हुए आजाद चौक होते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर भंडारा में तब्दील हो गई
जुलूस का जगह-जगह स्वागत
रामलला अंजनी पुत्र का जुलूस का काफिला श्रीराधे कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होते हुए नगर के विभिन्न स्थलों से जुलूस निकला जहां जगह-जगह स्वागत करने को लेकर आतुर रहे श्रद्धालुजन जैसे ही जुलूस पंडाल के पास पहुंचा, फ्रूटी, शरबत, पानी पाउच, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट सलाद,खीर आदि का स्वागत किया गया आते रहे
सेवा भाव से रहे समर्पित

हनुमान जयंती सेवा समिति, हिंदू धार्मिक संस्था, के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, गणेश गुप्ता, बृजवासी अग्रवाल, हेमंत सोनी,रमेश गुप्ता, राजेश सोनी, सुजीत जैन,अजय जयसवाल,विजय प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह पवार, राजेश अग्रवाल, रतन चौकसे,संदीप गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, पत्रकार राजू अग्रवाल,,लक्ष्मण सोनी, विनोद रजक, सोनी, सैकड़ों कार्यकर्ता हनुमान महोत्सव के अवसर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी संख्या में नवयुवक सेवा भाव से लगे हुए थे।

सुरक्षा व्यवस्था,नपा सफाई में जुटी
शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल रही तैनात रहे मंगलवार को सुबह से ही पुलिस बल जगह-जगह तैनात रही धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में डटे रहे। नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई जुलूस मार्गो पर चूना डालकर चिन्ह किए गए।