मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण सदर हजारीबाग । छठ महापर्व को लेकर सदर प्रखंड समेत हजारीबाग नगर में चहल-पहल बढ़ गई है । सदर प्रखंड के अधिकांश गांव हजारीबाग नगर के आसपास हैं। अतः छठ पर्व में लगने वाले सामानों ,फलों की खरीद – बिक्री का केन्द्र हजारीबाग नगर है ।यहां पर सदर प्रखंड के अलावे दूसरे प्रखंड से भी लोग आते हैं। 6/11/2024 को छठ पूजा में छठ पूजा सामग्री की खरीद बिक्री जोरों पर थी । पूजा सामग्री और फलों के दुकानों पर भीड़ देखी गयी। रास्ता जाम हो गया। जगह-जगह पर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन लगा हुआ था। यों तो हजारीबाग नगर में छठ पूजा करने के कई स्थान हैं । लेकिन हजारीबाग छठ झील परिसर छठ पूजा का केंद्र माना जाता है। यहां झील परिसर को सजाया जा रहा है । लाइट और सजावट की जा रही है । लोग अपने पूजा – स्थल को चिन्हित कर सजा रहे हैं । बाजार में रौनक बढ़ गई है। 6/11/.2024 को खरना का प्रसाद खाया जाएगा । इसकी भी तैयारी की जा रही है। 7/11/2024 को पहले दिन का सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण होगा। 8/11/2024 को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पूजा होगा। प्रसाद वितरित होगा। छठ पूजा में मिट्टी के दीया ,गाजर ,ईख, मुरली, केला ,सेव,संतरा, नारियल इत्यादि के दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गई। छठ पूजन के लिए लोग एक जगह से दूसरे जगह आते- जाते दिखे । जिनके घर में छत नहीं होती है वह निकट के रिश्तेदार के यहां छठ मनाने के लिए उनके घर जाते हैं ।