यादव समाज का इतिहास गौरव से भरा हुआ : राजवाल

समाज जागरण ब्यूरो

मस्तुरी।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम मानिक चौरी में यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों प्रतिभागियों समूहों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक राजवाल प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राजवाल ने कहा कि यदुवंशियों का इतिहास गौरव से भरा हुआ है। भगवान श्री कृष्ण ने अनेक लीलाएं की हम सभी को भगवान श्री कृष्ण जी प्रेरणा लेना चाहिए। मंडी अध्यक्ष शंकर यादव ने संबोधन में कहा कि स्वयं परब्रम्ह का अवतार होकर बाल जीवन में ही गाय चराने जाते थे।यह हमें जीवन में अपने कार्य प्रगति का सिख देता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता हैं हमें किसी से यदि मित्रता करनी है तो उसे कैसे निभानी है ये श्रीकृष्ण जी से सीखे तीन लोक में से दो लोक को मात्र अपने मित्र के प्रेम के वशीभूत होकर दो मुठ्ठी चावल में दे दिया सम्पूर्ण जगत को माया रूपी संसार से निकलने के लिए गीता का ज्ञान बताया अधर्मियो का विनाश किये श्री कृष्ण सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए अनेक लीलाएं की। प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिये प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों समूह को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर मंडी अध्यक्ष शंकर यादव ,चैतराम मीरी ,बिंदु जायसी,सरपंच रामायण साहू, हेत राम टांडे,अन्नू करियारे तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।