धूम धाम से मनाया गया होली का पर्व

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हाेली का पर्व सुबह से ही धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी तो कई जगहों पर होली की शुभकामना के बीच गुझिया खिलाकर लोगों ने एक दूसरे का मुह भी मीठा कराया। एक दिन पूर्व रात में हाेलिका दहन के बाद से ही रंगों की बौछार समूचे पूर्वांचल में शुरु हो गई। अबीर और गुलाल के साथ ही रंगों का त्‍योहार शुरु हो गया तो गांव गली और कस्‍बों में भी होली का शोर दिन चढने के साथ ही जोर पकडने लगा।
टोली बना कर घूमे ग्रामीण युवा होली के पर्व पर क्षेत्र के रामेश्वर,हरहुआ, बरेमा,खेवलि,जग्गापट्टी,काशीपुर , भटौली, चौखंडी,जंसा सहित अन्य क्षेत्रों के युवाओं ने डीजे और नगाड़ा बजा कर पूरे गांव में घूमते नजर आए।कहीं ठंडई का दौर चला तो कहीं होली पर पापड़ और चिप्‍स चाय के साथ मेहमानों को परोस कर परंपरा का निर्वहन किया गया।
प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद होलिका दहन और होली को लेकर जंसा थाना ,रामेश्वर पुलिस चौकी और हरहुआ पुलिस चौकी के सिपाही पूरी तरह मुस्तैद रहा।सड़को पर पुलिस कर्चमारी अपने वाहन से चक्कर लगाते रहे जिससे सभी लोग पर्व को धूम धाम से मनाया।