सरकारी विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही तो सीधे साक्ष्य के साथ तुरंत भेजें होगी कार्रवाई

फारबिसगंज ।

विभागीय निर्देशानुसार कार्यालय बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति अररिया के पत्रांक 784 दिनांक 28 जून 2024 के अनुसार अब स्कूली बच्चों को मिल रहे मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार की लापरवाही नही चलेगी। विद्यालय में नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस को प्रत्येक उपस्थित छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय, मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना है। जिसमे मात्रा ,गुणवत्ता, स्वक्षता, सुरक्षा, एवं समयबद्धता के सभी मानकों का अनुपालन करना आवश्यक है। उपयुक्त जानकारी फारबिसगंज के प्रखण्ड साधनसेवी मध्याह्न भोजन पंकज वर्मा ने कही। साथ ही साथ सभी अभिभावकों, ग्रामीणों से उन्होंने निवेदन भी किया है कि किसी तरह की लापरवाही अगर दिखे तो सीधे साक्ष्य के साथ इस नंबर 9264428925 पर सूचना प्रेषित करे। नए नियम के तहत सभी विद्यालय को प्रतिदिन भोजन बन रहे और खाते हुए की तस्वीर भी भेजना अनिवार्य कर दिया गया है।