समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। हसदेव बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में बिलासपुर के नागरिकों द्वारा स्थानीय कोन्हेर गार्डन में लगातार पिछले 100 दिन से धरना देने के बाद बिलासपुर शहर की जनता द्वारा हसदेव बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में और हसदेव के जंगलों में बसे ग्रामीणों द्वारा हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के बैनर तले जन जागरण रैली निकाली गई। सैकड़ों आदिवासियों और शहर के नागरिकों ने हसदेव के जंगल बचाने के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों बृहस्पति बाजार, ईदगाह चौक मध्यनगरी चौक, मसानगंज, लिंक रोड, टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, तिलक नगर होते हुए कोन्हेर गार्डन में रैली का समापन किया। रैली में हसदेव के ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा मे मांदर और अन्य वाद्य यंत्र के साथ नृत्य करते हुए रैली की तरफ शहर के निवासियों का ध्यान आकृष्ट किया जिसकी लोगों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई। रैली में शहर के नागरिकों ने और हसदेव से आए ग्रामीणों ने राज्य सरकार से पर्यावरण स्वीकृति व वन अनुमति वापस लेने की मांग के साथ साथ केंद्र सरकार से भी हसदेव क्षेत्र के कोल ब्लाक आंबटन रद्द करने की जोरदार मांग की। रैली को शहर के व्यापारी वर्ग और जनसामान्य का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ, रैली का व्यापारी वर्ग ने जगह जगह जलपान के साथ स्वागत किया।
जिसमें तेलीपारा में वृंदावन परिसर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज सरवानी व मनीष गुरबानी तथा सदर बाजार में विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा व राहुल पाहुजा जी इत्यादि थे। आज रैली में हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के जयनंदन सिंह, मुनेश्वरसिंग, सुनीता पोर्ते इत्यादि ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ एक सौ सत्तर किलोमीटर दूर से आकर हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।