समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर
पलामू छत्तरपुर आने का निमंत्रण दिया।मौके पर चंदन प्रकाश सिंहा ने कहा कि माननीय कल्पना सोरेन जी के ने अपने बल पर भाजपा के सभी स्टार प्रचारक को धाराशाई कर दिया और इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिलवाया।इनका सरल स्वभाव और मृदुभाषी होना ही इंडिया गठबंधन का के लिए वरदान साबित हुआ।इनकी चुनावी सभाओं में उमड़ता हुए भीड़ स्पष्ट दिखला रहा था कि उनके सामने शाह और मोदी का झारखंड में कोई वजूद नहीं है। झारखंड के सौहार्द को बिगाड़ना इतना आसान नहीं है यहां के लोग सीधे साधे अवश्य हैं लेकिन मूर्ख नहीं है। चुनाव के बाद उनका छतरपुर आने का वादा को याद दिलाते हुए चंदन प्रकाश सिंहा ने छतरपुर आने के लिए निवेदन किया इस पर सहमति प्रदान करते हुए सरकार को सुचारू रूप से संचालित होने के बाद छतरपुर आने का आश्वासन दिया गया और क्षेत्र के महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होने तथा सरकार के स्तर से उसका निदान का आश्वासन दिया गया।