
प्यार में पागल विवाहिता ने की प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेतकर निर्मम हत्या, पोखर के समीप कांटा गला, कुएं में छिपाया शव, फावड़े से मिटाए निशान ।
आशु खरवार दैनिक समाज जागरण संवाददात बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के गढ़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में एक विवाहिता अपने प्रेमी के प्रेम में इतनी पागल हुई की प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर डाली और शव को शव कुएं में छुपा दिया । पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए पहले तो अपने पति को शराब पिलाई और फिर गांव के ही एक पोखरें के पास लेजाकर हसिये उसका गला रेत दिया तथा शव को घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर एक कुएं में छुपा दिया । तथा पोखरे के पास से खून के निशान फावड़े से खोदकर हटा दिए । मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने आरोपीयों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व हंसिया भी बरामद कर लिया है । मृतक के पुत्र गौतम पासवान ने बताया कि उसके पिता बब्लू पासवान बीती रात 2 बजे से गायब थे और अगली सुबह उसकी मां ने ही उसे अपने पिता को ढुढ़ने कुंए की तरफ जाने को कहा और जब वह वहां पहुंचा तो उसे अपने पिता का शव कुएं में तैरता हुआ मिला । मृतक की भाभी ललिता देवी ने बताया कि मृतक की पत्नी पुष्पा का प्रेमी सोनू अक्सर ही घर पर आता रहता था और इसका बीते 8 महीने से उसका घर पर आना जाना काफी बढ़ गया था । उसने बताया कि सोनू एकदम दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है मृतक को 4 बेटा और 1 बेटी है । अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जिले के गढ़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव निवासी मृतक बब्लू पासवान की पत्नी का गांव के ही सोनू पासवान से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और उसका पति दोनों के प्यार के आड़े आ रहा था व पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया और 28 अक्टूबर की रात्रि पहले मृतक को जमकर शराब पिलाई और फिर घर के समीप ही एक पोखरें के पास लेजाकर हसिये से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी तथा शव को घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर खेत में स्थित एक कुएं में छिपा दिया । उन्होंने पोखरे के किनारे पड़े गए । उन्होंने बताया कि अगली सुबह शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने घटना की छानबीन के बाद पत्नी और प्रेमी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर करते हुए आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त और फावड़ा भी बरामद कर लिया है ।