कांड्रा – महाशिवरात्रि के अवसर पर कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से निकलने वाले शिव बारात में जिले के एसपी मनीष टोप्पो पहुंचे.

दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ सरायकेला (झारखंड )8 फ़रवरी 2024

जिले वासियों के लिएभगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की. रथ पर सवार होकर भोले बाबा की गाजे बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकली. बारात में छऊ नृत्य के कलाकारों के साथ भूत प्रेत के वेश में शिव भक्तों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. संगीत की धुन पर थिरकते दिखे भक्त लोग. पूरा कांड्रा भक्तिमय हुआ. बाबा की बारात में बुजुर्ग, महिलाएं,पुरुष और बच्चे बाबा भोले नाथ की बारात में शरीख हुए. इसमें आम लोग से लेकर पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यवसाई सभी ने कदम से कदम मिलाकर पूरा नगर भ्रमण किया.
वही कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू द्वारा सुरक्षा के इंतजाम की गयी थीं. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े. वही उनके साथ सब इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, पंडित दिवाकर मिश्रा ,
पंडित निवास मिश्रा,अजित सेन कांड्रा पंचायत के उप मुखिया अनिल सिंह, महिला मंडली की बिमला देवी, शकुंतला देवी के साथ कमिटी मेंबर भी अलर्ट रहे.