
महासंपर्क अभियान के तहत जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने बरवाला विधान सभा में आम जनता से साधा संपर्क
हिसार (राजेश सलूजा) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर भाजपा संगठन द्वारा शुरू किए गए महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने आज लगातार पांचवें दिन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने बरवाला शहर के वार्ड नं 12, 13, 15 व 16 तथा बरवाला हलका के गांव तलवंडी राणा व गांव खरकड़ी में संपर्क अभियान चलाया। जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने इस महासंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में 8 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में 5 अप्रैल से इस महासंपर्क अभियान का आगाज किया गया है जो 25 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में यह महासंपर्क अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस महासंपर्क अभियान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है, जिसके चलते यह अभियान पूरी तरह से सफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 8 साल के कार्यकाल में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। अनेक ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, चाहे धारा 370 हटाने की बात करें, राम मन्दिर का निर्माण हो या तीन तलाक की बात करें जिनके बारे में इससे पहले कोई सरकार सोच भी नहीं सकती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व की प्रमुख शक्ति के रूप में उभारने का काम किया है और विकास के मामले में देश विश्व के अग्रणी देशों में शामिल है। यही कारण है कि आज देश की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है और उनकी नीतियों का पूर्ण समर्थन कर रही है। जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा विकास के नए आयाम रच रहा है और देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 100 लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इस दौरान आम जनता को मोदी सरकार के द्वारा 8 साल में करवाए गए जनहित कार्य व सरकार की नीतियों से अवगत करवा कर सरकार के कार्यकाल को लेकर राय ली जा रही है ताकि आम जनता से मिले फीड बैक से देश और प्रदेश के विकास को और अधिक गति दी जा सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल श्योराण व पवन शर्मा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन प्रवीन सैनी, रोहतास बूरा, राममेहर, शमशेर सिंह, सुरेश मित्तल, राजकुुमार फौजी, जिला सचिव सुरेश जाखड़, सूरजमल पुनिया, ईश्वर सैन व सार्दुल वर्मा आदि मौजूद रहे।