खैर एकेडमिक हाइट्स स्कूल & बचपन में बच्चों को बताया माँ का योगदान


रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर स्थित एकेडमिक हाइट्स स्कूल & बचपन में शनिवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ करायी गईं।शिक्षिकाओं ने बच्चों को जीवन में माँ के महत्व के बारे में समझाया।माँ की ममता,त्याग,समर्पण को भी बताया।बच्चों ने अपनी मताओं के लिए अंगूठी,मुकुट,गुलदस्ते और कार्ड आदि उपहार स्वरूप बनाये।स्कूल में बच्चों ने माताओं के लिए कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किये।श्रीमती चारु बंसल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।स्कूल के डायरेक्टर प्रशान्त बंसल ने कार्यक्रम की सराहना की।