सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा
सहरसा
पतरघट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 8 बजे दिनदेहारे गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहोल हुआ है। उक्त घटना जम्हरा पंचयात और किशनपुर पंचयात के सीमांकन की है जहां भरना टोला से आगे और कमरैल टोला के समीप की घटना बताया जाता है जहां खस्सी ब्यवसाय खरीददारी करने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र जा रहे थे। उसी दौरान घात लगाए अज्ञात अपराधी ने पहले उससे धकामुकी किया उसके बाद पैसा की मांग किया। जो भी पैसा तुम्हारे साथ में है। जल्दी निकालो नही देने पर दो गोली चलाई जिससे दोनो गोली उसके जांघ में लगी ,उसे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, कुछ देर बाद हल्ला होने पर आसपास में खेत में काम रहे लोगो ने पहुंचा तब तक ग्रामीणों का हुजूम देख कर अपराधी घटना का अंजाम देकर फरार हो गया। जख्मी ब्यवसाय जम्हरा पंचायत के वार्ड 04 निवाशी मो.हसन पिता मो. नवी हुसेन के रुप में है। आनन फानन में ग्रामीण के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पतरघट पुलिस ने अपने दलबल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट पहुंचकर जख्मी से घटना के जानकारी लेकर अपराधी कि छानबीन जारी कर दिया। अब ग्रामीणों का कहना है कि देखना होगा की इस मामले में पतरघट पुलिस कहां तक कार्यवाई कर रही है।
