दैनिक समाज जागरण
विजय तिवारी
अमलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचएमएस के जनरल सेक्रेटरी नाथूलाल पांडे के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए पत्र जारी किया और बताया कि सोहागपुर क्षेत्र के संगठनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए मनोनीत पदाधिकारी बजरंगी शाही की अनुशंसा के अनुसार चुनाव होने तक सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्षराकेश कांत पांडे एवं महामंत्री नीरज चतुर्वेदी होंगे। पांच लोगों कि इस कमेटी में शशि भूषण शुक्ला को संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर शिवनारायण मिश्रा को जिम्मेदारी सौंप गई है। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रामायण दास द्विवेदी निभाएंगे। इस समिति को आगामी चुनाव तक संगठन एवं श्रमिकों से संबंधित सभी कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है।
एक साथ बदल गये अध्यक्ष महामंत्री
साल बदलने के पहले पहले श्रमिक संगठन एचएमएस के हाल बदल गए। 12 दिसंबर के पहले सोहागपुर क्षेत्र में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शशि भूषण शुक्ला एवं महामंत्री पद की जिम्मेदारी शिवनारायण मिश्रा संभाल रहे थे। 12 दिसंबर को सोहागपुर एचएमएस कमेटी भंग कर दी गई थी जिसके बाद से सोहागपुर क्षेत्र में का ना तो कोई अध्यक्ष था और ना ही कोई महामंत्री। संगठन के कार्यकर्ताओं का आक्रोश साल बदलने के पहले संगठन का हाल बदलने में सफल रहा। सूरते हाल अब यह है कि एचएमएस सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कांत पांडे और महामंत्री नीरज चतुर्वेदी है। ज्ञात हो कि श्रमिक संगठन एचएमएस सोहागपुर क्षेत्र में सिर्फ अध्यक्ष बदला करते थे महामंत्री के रूप में शिवनारायण मिश्रा बीते 38 सालों से फिक्स थे लेकिन 38 साल के लंबे इंतजार के बाद अब सोहागपुर क्षेत्र को नया महामंत्री मिल चुका है।