
*
*समस्त वाहन स्वामी व यूनियन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग*
*समाज जागरण*
*शिवम अवस्थी*
लहरपुर(सीतापुर)-आपको बताते चलें कि जब से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध टैक्सी स्टैंड,अवैध बस स्टैंड व अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही का आदेश दिया है तब से जनता को समस्यायो का सामना करना पड़ रहा है अपितु बहुतायत संख्या में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिस संबंध में लहरपुर में प्राइवेट बस यूनियन काशीपुर मार्ग के अध्यक्ष शकील अहमद खां की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई।जिसमें लहरपुर सीतापुर,तंबौर व काशीपुर प्राइवेट बस संचालन के संबंध में समस्त वाहन स्वामियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हो गयी।
जिसमे शकील अहमद खां को काशीपुर मार्ग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
काशीपुर मार्ग पर किस तरह से बस का संचालन किया जाए इस संबंध में बातचीत की गई एवं या भी निर्णीत किया गया कि सभी वाहन स्वामी ध्यान दें अपनी-अपनी बसें रोड के किनारे ना खड़ी करें जो शासनादेश पालन करने के लिए आदेशित किया गया है उसे विनम्रता पूर्वक पालन करें व शासन का सहयोग करें इस मीटिंग में काशीपुर प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष शकील अहमद खां, कोषाध्यक्ष खलील अहमद व महामंत्री शीबू,आसिफ हुसैन,सद्दीक प्रधान,शरीफ बाबा ,मनोज बाजपेयी,जीशान खान,हाजी सफीउद्दीन,हाजी इश्तियाक,हाजी तौकीर,शफीक,जियाउद्दीन,एवं समस्त वाहन स्वामी मौजूद रहे।