*लखीसराय पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार*

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को बनाते थे निशाना*

*सरफ़राज़ आलम*

लखीसराय! लखीसराय की साइबर थाना पुलिस ने हलसी थाना क्षेत्र के मातासी गाँव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है! इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से साइबर ठगी से जुड़े कई दस्तावेज और अन्य सबूत बरामद किए हैं!साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी!उन्होंने बताया कि केंद्रीय साइबर अपराध पोर्टल से लगातार एक निश्चित स्थान से साइबर अपराध की सूचना मिल रही थी! इसके बाद तकनीकी टीम को जांच के लिए निर्देशित किया गया! सूचना की पुष्टि के बाद मातासी गांव में छापामारी की गई, जिसमें जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निवासी दीप सिंह,श्रवण कुमार और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार बदमाशों के पास से मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए गए! साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अपराधी फ्लिपकार्ट,अमेजॉन और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों का डाटा चुरा रहे थे!इसके बाद वे ग्राहकों को पार्सल की डिलीवरी या आर्डर कैंसिल करने का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे!ठगी के दौरान अपराधी बेहद शातिर तरीके से पीड़ितों को अपने जाल में फंसाते थे!

Leave a Reply