शहादत दिवस पर क्षेत्रवासियों ने स्व0 कृष्णानंद राय को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के बसनिया में शहीद स्तम्भ पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की18वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।स्व0 कृष्णानन्द राय विधायक की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय और पुत्र पीयूष राय इसके बाद स्वर्गीय कृष्णानंद राय के भतीजे भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना,मनोज राय ने शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उसके बाद भारी संख्या में लोग शहीद स्थल पर पहुंचे।ज्ञात हो कि विधायक कृष्णानंद राय 29 नवंबर 2005 को करइल इलाके के सियाड़ी गांव में खेल कार्यक्रम का शुभारंभ करके वापस आ रहे थे। जब उनका काफिला लट्ठूडीह कोटवा नरायनपुर मार्ग स्थित बसनिया पुलिया के पास पहुंचा उसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर अत्याधुनिक असलहों से हमला कर दिया। हमले में विधायक कृष्णानंद राय सहित उनके साथ वाहन में चल रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय, रमेश नारायण राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव व गनर निर्भय नारायण उपाध्याय की मौके पर मौत हो गई थी।हर वर्ष 29 नवम्बर को दल गत भावना से ऊपर उठ कर हर पार्टी के लोग शहीद स्तम्भ पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।सपा नेता हैदर अली खान टाईगर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाफर अली खान,दिनेश राय गुड्डू प्रोपराइटर बिनायक प्रोडक्ट,अनिल राय प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, रविन्द्र राय, शशांक शेखर राय,
शिवाजी राय ,नीरज राय, सुधांशु राय, विकास राय, अखिलेश राय, गोलू राय समेत ढेर सारे लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। बसनिया शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी लोग मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए मुहम्मदाबाद प्रस्थान कर गए।