अमेठी: लूट की 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 हजार रुपए नगद के साथ 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार*

*

*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

घटना का संक्षिप्त विवरण वादी राजेश कुमार यादव पुत्र शिवसागर यादव नि0 ग्राम पीताम्बरपुर मजरे बालीपुर डुहिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि आज शाम करीब 08:20 बजे अमेठी दुकान से स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 1370 से जा रहे थे कि दाण्डी बाबा स्थान के पास आपाचे सवार 03 अज्ञात लोग मुझे रोककर 2000 रुपये नगद व मोटरसाइकिल छीनकर भाग गये थे । जिस सूचना पर थाना पीपरपुर पर मु0अ0स0 164/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह नि0 ग्राम शहरी थाना व जनपद अमेठी को शहरी मुर्गी फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को हारीपुर मोड़ के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की आपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । बाल अपचारी के कब्जे से लूट के 1000 रुपये नगद व लूट में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ व अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 1370 हारीपुर नदी के पास पुल के बगल झाडियों से बरामद हुई ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया हम दोनो अपने एक अन्य साथी अमित सिंह पुत्र राजेश सिंह नि0 शहरी थाना व जनपद अमेठी के साथ मिलकर इसी आपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर लूट व चोरी की घटनाएं करित करते है तथा पहचान छुपाने व पकड़े जाने के डर से आपाचे मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट नही लगाते है हम दोनो अपने साथी अमित सिंह के साथ मिलकर दाण्डी बाबा के पास मोटरसाइकिल व 2000 रुपये नगद लूटकर भाग गये थे, बरामद रुपये व मोटरसाइकिल उसी लूट के है । थाना पीपरपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है