धूमधाम से की गई मां विपदतारिणी की पूजा

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में मां विपदतारिणी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर के बलरामडीही स्थित मां विपदतारिणी मंदिर में मंगलवार अहले सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लग गई थी। विपत्तियों से मुक्ति की कामना हेतु भक्तों ने मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना की, महिलाओं ने दिन भर उपवास रखकर भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की। महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पतियों की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने पूजा में मौसमी फल चढ़ाएं तथा 13 गांठ वाले रक्षा सूत्र बाहँ में बांधा। मान्यता है की मां विपदतारिणी के प्रसन्न रहने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है। मां विपदतारिणी की पूजा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा से नवमी के बीच मंगलवार व शनिवार को होती है।