समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
आज जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर (पतेरवा) गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 58 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अमरीपुर गांव के रहने वाले विश्राम प्रजापति उम्र 58 वर्ष रविवार सुबह साइकिल से अपने छोटे पुत्र बृजेश कुमार की शादी के लिए लड़की देखने मुरकटिया गांव जा रहे थे ।वह ज्यों ही गांव के एक जनरल स्टोर की दुकान पर रुक कर खैनी लेने के बाद आगे बढ़े ही थे कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर वृद्ध को कुचलते हुए चौखंडी की तरफ भाग निकला घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन शव को अमरीपुर-चौखंडी मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। और मुआवजे की मांग पर अड़ गये मृतक तीन पुत्र एवं एक पुत्री का पिता बताया जाता है।मृतक कुल्हड़ बनाने के साथ खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं घटना से पत्नी पंचन देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का बड़ा बेटा सागर मुंबई में रहकर किसी कंपनी में काम करता है। वही घटना की जानकारी मिलने पर मुंबई से घर के लिए रवाना हो गया है।परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक चक्का जाम के बाद मुआवजा को लेकर पुलिस के आश्वाशन पर जाम को समाप्त किया। और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।