

समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
जिला प्रतिनिधि
प्रतापगढ़ | योगी जो ठान लेते हैं उसको अंतिम अंजाम तक पहुँचा ही देते है ं| जो असम्भव दिखता है उसे योगी सम्भव कर दिखा देते हैं | माफियाओं पर हाथ डालने के बजाय अन्य सरकारे उनसे गलबहियां करती थी लेकिन योगी जी आते ही उन सब को जेल मे सड़ा रहे है जो अपने रसूक के दमपर जनता को जाने दे सरकार के लिए चुनौती बना करते थे | दंगाई अब निकल नहीं पा रहे है | यह बाबा की यू पी है जहाँ तुष्टीकरण की कोई गुंजाइश नहीं हैं | प्रदेश की जनता सब समान है | कानून एक है तभी तो सबेरे सबेरे शोर करने वाले अडानी मौलवी और भजनानंदी पुजारी के जोर की आवाज पर बाबा का का बुलडोजर चल गया | जो लोग अपनी इबादत के बहाने सबेरे भोर मे ही चिल्लाया करते थे अब उन सब की बुलंद आवाज़ को दबाने के लिए आला अफसर को बेज्जत व जलालत नहीं झेलनी है थाने का सिपाही ही काफी है |
पूरे जनपद मे तेज आवाज के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाकर आवाज को नियंत्रित कर रहा है |
इसी क्रम मे जिला मुख्यालय से लेकर प्रत्येक थाने की पुलिस कल से ही मंदिर मस्जिद के ध्वनि विस्तारक मंत्री को उतरवा रही है | शहर की थाना कोतवाली व जिले के सभी थाने मे कल यह कारर्वाई की गयी | कुंडा, बाघराय, हथिया, मानधाता आदि सभी थाने के दरोगा व तहसील के यस डी यम कानून के अमल के लिए चिलचिलाती धूप मे आवाज की बुलंदी पर पाबंदी लगाते रहे | अधिकाश जगह पर शांति पूर्वक कानून का पालन हुआ | लोगो ने स्वत: अपने यंत्र उतार लिए |