मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत किसानों का रकबा पंजीयन करने को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने एसडीएम को लिखा पत्र।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा को पत्र लिखकर मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति भरारी, मल्हार, गतौरा, लोहरसी तथा अन्य समितियों को जांच कर जो छूट गया हो उनका रकबा शुन्य दिख रहा है जिसको सुधार किया जाए तथा कुछ किसानों का समय कम एवं सर्वर डाउन होने के कारण पंजीयन नहीं हो पाया है जिसका एक सप्ताह के अंदर पंजीयन करावे. ताकि कोई भी किसान धान बेचने से वंचित न रहे।कहकर मस्तूरी एसडीएम को पत्र लिखा। प्रदेश उपाध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा ने तत्काल बिलासपुर कलेक्टर सौरव कुमार को अवगत कराया जिसमें कलेक्टर और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी पुनः दूरभाष के माध्यम से चर्चा किए, जिसमें बिलासपुर कलेक्टर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंतराल में मस्तूरी क्षेत्र के किसानों का रकबा पंजीयन वाला कार्य पूरा किए जाने की बात कही।