मिशन शक्ति अभियान चलाकर किया महिलाओं को जागरूक




रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर के आदेश अनुसार मिशन शक्ति का अभियान चलाया गया जिसमें मोहल्ला लाल सराय नगीना व ग्राम बघाला में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें अपने बचाव के बारे में प्रेरणा दी गई प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दौहरे ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके बचाव के बारे में बताया उन्होंने बताया कि अब आप को डरने की जरूरत नहीं है सरकार द्वारा महिलाओं को काफी सुविधाएं दी जा रही हैं अगर किसी महिला को हमारी जरूरत है तो हम आपके साथ हमेशा खड़े हुए हैं मिशन शक्ति के प्रोग्राम में सभी महिलाओं को मोबाइल नंबर दिया और कहा किसी भी समय आपको कोई परेशानी हो तो हमें तुरंत फोन करें उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी 1090/1076/1098/181/112/102/108/ और कहा सभी महिलाएं इन नंबरों को हमेशा अपने फोन मोबाइल डायरी में नोट करके रखे जिससे आपको इसकी जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग हो सके । और उन्होंने बताया कि आप किसी भी समय इन नंबरों पर फोन करके अपनी सुरक्षा के उद्देश्य से हमें बता सकती हैं समय-समय पर मिशन शक्ति का अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है रही है इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे लाल सराय चौकी प्रभारी अजय कुमार कस्बा नगीना चौकी प्रभारी कुलदीप राणा तथा चित्तौड़गढ़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह तथा पुलिस कर्मी व महिला बीट पुलिस अधिकारी मिशन शक्ति का अभियान में उपस्थित रहे।