विधायक ने सुनी उद्यमियों की समस्या, दिए निस्तारण के निर्देश

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने शनिवार को औद्योगिक पार्क करखियाव में उद्यमियों की समस्या सुनी और उसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान का शुभारंभ भी किया। जिसमे एसडीएम, एसीपी, तहसीलदार के अलावा उद्यमी शामिल हुए।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह दोपहर 2 बजे एग्रो पार्क करखियाव पहुँचे और उद्यमियों संग पीएम मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ झाड़ू लगाकर किया। ततपश्चात उद्यमियों और प्रशासनिक संग बैठक कर एग्रो पार्क के मुख्य गेट हाइवे पर आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना, खस्ताहाल सड़क , नाली की समस्या उठी। वही ग्रामीणों ने अधिकतर कम्पनियों द्वारा ईटीपी न चलाने के कारण जलप्रदूषण का मुद्दा उठाया। जिस पर विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, संरक्षक राजेश अग्रवाल, सन्तोष जायसवाल, आनंद जायसवाल, नितेश जायसवाल, भरत केजरीवाल, रवि गुप्ता, राजेश सिंह, शुभम गुप्ता, मनीष लाठ,हरिशंकर चौबे समेत अनेक उद्यमी व अधिकारी व कर्मचारी रहे।

Leave a Reply